घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना, निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): शुक्रवार को फफौत पंचायत के चकवा गांव के जगनारायण महतो के गढ्ढा के समीप से सोनवर्षा जानेवाली मुख्य पथ पर घटिया सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. तथा निर्माणाधीन सड़क के बगल में सामाग्री के समीप धरना देकर निर्माण कार्य को ठप करवा दिया,
सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और संवेदक से त्रुटि में सुधार करवाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त किया, बताते चले कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से इस पथ को बनाया जा रहा है. इस पथ की लंबाई 1.950 किलोमीटर है,
जिसकी प्राक्कलित राशि एक करोड़ बाइस लाख तीन हजार आठ सौ बारह रुपये है,कार्य आरंभ की तिथि 12 जनवरी 2022 तथा समाप्ति की तिथि 11 जनवरी 2023 अंतिम है,निर्माणाधीन सड़क का संवेदक जय माता भगवती कंट्रक्शन एण्ड को. न्यू चाणक्य नगर वार्ड नंबर 38 बेगूसराय है,तथा कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल बखरी है इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है,
ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क पर संवेदक द्वारा प्राक्कलन ग्रामीणों को नहीं दिखाया जा रहा है. तथा प्राक्कलन की अंदेखी करते हुए निर्माणाधीन सड़क पर सिर्फ मिट्टी दिया जा रहा है. जिन- जिन जगहों पर पुलिया का निर्माण किया गया है, वह बिल्कुल घटिया किस्म का है. सड़क में गिट्टी भी महज दो इंच डाला गया है. सड़क पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का अभाव देखा जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत करने के बावजूद भी संवेदक के कर्मी द्वारा घटिया निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं,इस संदर्भ में कार्य स्थल पर मौजूद संवेदक के कर्मियों से पूछने पर उनलोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129