मीरगंज में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को धर दबोचा, साथ मे घातक हथियार भी बरामद

हथुआ (हथुआ न्यूज़): मीरगंज पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिगना ढाला के पास बाइक से जा रहे दो वांटेड अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में एक रवि कुमार साह, पिता-अनवत साह, सा०-छाप, थाना-मीरगंज का रहने वाला है जबकि दूसरा अपराधी छोटू कुमार, पिता स्व० कालीचरण राम, मुरेडा, थाना- हथुआ का रहने वाला है। पुलिस रेड में इनका तीसरा साथी बच कर निकले में कामयाब रहा। गिरफ्तार दोनों अपराधियो के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, 02 जिन्दा गोली चाकू एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने 12 मार्च को शाम 06.30 बजे मीरगंज थाना क्षेत्र में फेडरल बैंक के पास जान मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के लिए गोली चलाने, श्रीपुर ओ०पी० अन्तर्गत बी०डी०सी० पति मो० सरफराज को गोली मारने एवं मोटरसाईकिल लूट की घटना में अपनी संलिप्तता बताई। अपराधियो से बरामद मोबाईल फोन में व्यवसायी अनिल कुमार से रंगदारी के रूप में रूपया माँगने साध्य मिला है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा बी०डी०सी० पति सरफराज को गोली मारने के लिए फुलवरिया के पूर्व प्रमुख पति साजिद अंसारी द्वारा एकडेरवाँ ग्राम के अली शेर के घर पर तीन लाख रूपया सुपारी देने की बात बताई। इस मामले में अलीशेर पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। दोनों गिरफ्तार अपराधी हिस्ट्रीशीटर रहे है । ये अनेक आपराधिक मामलों में वांछित थे। रवि के ऊपर फुलवरिया थाना कांड संख्या-454 / 21 दिनांक 06.12.21 धारा-307/120 (बी) / 34 मा०द०वि०
एवं 27 शअधिए। मुफ्फसिल (सिवान) थाना कांड संख्या 123/22 दिनांक 01.03.22 धारा-392 भा०द०वि०। मीरगंज थाना कांड संख्या 91 / 22. दिनांक 12.03.22 धारा 385 / 387 भाग्द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम में वांछित था जबकि अपराधकर्मी छोटू कुमार ले ऊपर 101. मुफ्फसिल (सिवान) थाना कांड संख्या-123/22 दिनांक 01.03.22 धारा-392 भा०द०वि० मामला दर्ज है। इन अपराधियो से बरामद समनो में एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक मोबाईल, एक चाकू, एक चोरी किया हुआ स्पैलेण्डर प्रो मोटरसाईकिल तथा एक उजले रंग का बुलेट बरामद किया गया है। इन अपराधियो को छापामारी पर पकडने में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार,पु०नि० प्रशांत कुमार राय,पु०नि० समरेन्द्र कुमार सिन्हा, एस०टी०एफ०, पटना, पु0अ0नि0 छोटन कुमार (थानाध्यक्ष मीरगंज) पु०अ०नि० नागेन्द्र सहनी, पु०अ०नि० नेयाज अहमद, पु०अ०नि० अभयनंदन कुमार, संग्राम कुमार सिंह एवं धीरज कुमार राम थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129