
नाबालिग दलित छात्रा के अपहरण के मामले में मंत्री जनक राम पहुंचे मीरगंज मैं पीड़िता के घर
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज नगर के छठ घाट स्थित दलित बस्ती से एक नाबालिग दलित छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपहृत छात्रा छठवीं वर्ग की बताई जाती है जो गुरुवार को पूजा करने के लिए साईं मंदिर गई थी, उसी दौरान वहां से उसको अपहरण करने की बात कही जा रही है। मामले में परिजनों ने एक स्थानीय बेकरी में काम करने वाला दिनेश कुमार पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित के पिता गणेश माझी ने बताया कि गुरुवार को हुई इस घटना के बाद उन्होंने मीरगंज थाने में जाकर आवेदन दिया पर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और उसके दिए गए प्राथमिकी में भी काट छांट कर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
रविवार की सुबह जब खान और भूतत्व मंत्री जनक राम अपने काफिले के साथ दलित बस्ती में पीड़ित के घर पहुंचे तब जाकर पीड़ित परिवार के लोगों में इंसाफ की आस जगी। पीड़ित परिवार ने मामले में अपनी अपनी आपबीती मंत्री को सुनाई और उनसे इंसाफ की दुहाई दी। परिजनों ने साफ-साफ कहा कि मामले में पुलिस कारगर कार्रवाई नहीं कर रही है। बाद में मंत्री ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में न्याय होगा और उनको प्रशासन पर भरोसा रखनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष अभिषेक कुमार सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्वाला कुमार समेत अनेक स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित थे। मंत्री के आगमन के साथ है मीरगंज पुलिस इस मामले में अचानक काफी सक्रिय हो गई है और उसने आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है।