
विद्यार्थी परिषद ने किया गोपेश्वर कॉलेज में प्राचार्य का पुतला दहन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा गोपेश्वर कॉलेज में प्राचार्य बैकुंठ पांडेय के अवैध कार्यों के विरोध में पुतला दहन किया गया। मामला कॉलेज के प्रोफेसर डॉ प्रकाश कुमार के ऊपर आधारहीन, गलत और बेबुनियाद आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का है। इस मामले में विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि कॉलेज के प्राचार्य द्वारा डॉ प्रकाश के माध्यम से कॉलेज फंड से अवैध निकासी करना चाहते थे। किंतु डॉ प्रकाश द्वारा इनकार करने के कारण उन्हें लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनकी नौकरी खत्म करवाने और जेल भेजवाने की भी धमकी दी गयी। इसी क्रम में आगे उनकी सर्विस कंफर्मेशन की रिपोर्ट खराब करके विश्वविद्यालय भेज दी गयी। जिसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। समिति की रिपोर्ट में डॉ प्रकाश को बिल्कुल निर्दोष पाया गया और प्राचार्य को आर्थिक अनियमितता के मामले में दोषी पाया गया। हाल के घटना में प्राचार्य के गैर जिम्मेदारना कार्यों और लापरवाही की वजह से कॉलेज की एनसीसी निलम्बित कर दी गयी। अपनी गलती छुपाने के लिए प्राचार्य ने आधारहीन व अतार्किक आरोप लगाकर गलत आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराया। उनके अवैध कार्यो का जवाब सूचना के अधिकार के तहत मांगने पर अब तक उपलब्ध नही कराया गया है जिसे ऊपर सूचित किया जाएगा। एक मर्यादित व गरिमामयी प्रोफेसर की छवि धूमिल करने के कृत्य को लेकर लिखित माफीनामा व थाने से अपना आवेदन वापस लेने की मांग विद्यार्थी परिषद करती है। विद्यार्थी परिषद ने अपना आक्रोश ज्ञापन देकर और प्राचार्य का पुतला दहन करके किया। हथुआ थाने में भी एक आवेदन देकर प्राचार्य के आवेदन को निरस्त करने का आग्रह किया गया। आज के इस कार्य प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दीपक राय, नगर सहमंत्री नीतीश गुप्ता, कॉलेज मंत्री अभिजीत सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सिंह, सुजीत डब्लू, आशीष पांडेय, गोलू सिंह रंजन, भोला, प्रतिका इत्यादि उपस्थित थेंं।