
हथुआ के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर उत्सवी माहौल में किया गया गोद भराई का कार्यक्रम
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर को गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सात से नौ महीने की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारी भी दी गई। प्रखंड के नयागांव बैध जी के टोला केंद्र संख्या 40 पर सोहागपुर पंचायत के सभी सेविकाओं द्वारा एक साथ गोदभराई का आयोजन किया गया। हथुआ प्रखंड की सीडीपीओ रंजना कुमारी ने बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के आखिरी दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के विषय में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ मृत्यु दर में कमी भी लाता है। आखिरी महीनों में जरूरी है बेहतर पोषण।गर्भ के आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। इसके लिए समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं को मासिक पुष्टाहार भी वितरित किया जाता है इसके साथ महिलाएं अपने घर में आसानी से उपलब्ध भोज्य पदार्थों के सेवन से भी अपने पोषण का ख्याल आसानी से रख सकती हैं.हरी साग-सब्जी,सतरंगी फल, दाल,सूखे मेवे एवं दूध के सेवन से आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति आसानी से की जा सकती है । उत्सवी माहौल में की गई गोद भराई। मौके पर महिला परवेक्षिका किरन कुमारी,बीसी रिंकी कुमारी सेविका शोभा देवी,सुमन देवी,रंजना सिहं, अर्चना त्रिपाठी, सरोज शाही,शशिप्रिया,मंजू देवी रत्नेश कुमार तिवारी सहित कई लाभुक उपस्थित थे।