
बड़कागांव बाजार से 84 बोतल शराब के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार।
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद शराब तस्करी के धंधे पर अंकुश नही लग पा रहा है। नियमित गश्त के दौरान मीरगंज पुलिस ने बड़कागांव बाजार से बंटी बबली की 84 बोतल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मीरगंज थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान एक बाइक सवार की गतिविधियों पर शक होने पर उसे जांच के लिए रोका गया। जब उनकी सघन तलाशी ली गई तो उनके पास से 84 पीस बंटी बबली शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक हथुआ थाना क्षेत्र के मनी छापर गांव के अमरेंद्र कुमार और नया गांव तुलसिया के ओम कुमार बताए जाते हैं। पुलिस ने उनके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा बाइक जब्त कर लिया है। दोनों व्यक्तियों की पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।