
मीरगंज में मुस्लिम वेलफेयर कमेटी ने किया ऐलान, ईद- उल- अजहा लोग घरों से ही मनाएं
मीरगंज(हथुआ न्यूज़): मीरगंज में बकरीद मनाने को लेकर मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के द्वारा मदरसा अल-जामियातुल इस्लामिया जमालुल कुरान मीरगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार भी ईद- उल -अजहा की नमाज सभी लोग अपने घरों से अदा करेंगे। किसी भी ईदगाह या मस्जिद में इससे संबंधित किसी तरह का आयोजन नहीं होगा। साथ ही इस मौके पर सूबे की सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति और भाईचारे के साथ इस पवित्र त्यौहार को मनाने की अपील की गई। मौके पर मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद इकबाल ,सचिव इंजी मोहम्मद असगर अली ,नगर परिषद के सभी मजीद और ईदगाह के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में हरखौली मौजे से फिरोज खान ,हरखौली पूरब टोला से जावेद आलम, राजापुर से मोहम्मद कयूम, नरैनिया से अरमान अली, बरवा से आफताब आलम मीरगंज पश्चिम मोहल्ला से इरफान अली ,पूर्व मोहल्ला से हामिद रजा, दक्षिण मोहल्ला से मोहम्मद शहाबुद्दीन ,कुरैशी मोहल्ला से अनवर आलम और चूड़ी मोहल्ला से फिरोज आलम और मास्टर नौशाद आलम उपस्थित थे।
इसके पहले हथुआ अनुमंडल के एसडीओ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें बकरीद को लेकर जुलूस और सभाओं पर रोक लगाने की बात कही गई थी। प्रशासन ने यह भी कहा था कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह के सरकारी और निजी आयोजन नहीं आयोजित कराए जा सकेंगे। बकरीद के पर्व को सार्वजनिक तौर पर मनाने पर प्रतिबंध रहेगा। लोग घर पर ही रहे और त्योहार मनाए। बैठक में अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी के अलावा विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।