
दिग्गज कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में हुए शामिल
नयी दिल्ली (हथुआ न्यूज़): अभी अभी आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी। गौरतलब है कि आज BJP सांसद और प्रवक्ता अनिल बलूनी ने एक ट्वीट किया था कि, ‘आज कोई बड़ी हस्ती बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी जॉइन करने वाली है।यह ट्वीट आना था और इसके बाद से ही यह कयासबाजी भी शुरू हो गई थी कि कांग्रेस का ही कोई बड़ा राजनीतिक खिलाड़ी आज BJP में शामिल होगा।गौरतलब है कि फिलहाल कांग्रेस के कई दिग्गज पार्टी सदस्य और नेता आलाकमान से नाराज हैं। हालांकि, कुछ नाम ऐसे हैं जिनके नाम फिलहाल सबसे ऊपर हैं। इनमे से एक नाम जितिन प्रसाद का भी था जो कि आज BJP में शामिल हो गए हैं।
विदित हो कि कांग्रेस के बड़े ब्राहम्ण चेहरों में से एक जितिन प्रसाद भी बीते कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज थे। वह कांग्रेस में खुद को तवज्जो न मिलने और UP कांग्रेस के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी पहले भी जाहिर भी कर चुके हैं। हालाँकि जितिन प्रसाद की शिकायत को पार्टी हाईकमान ने हमेशा ही नजरअंदाज किया। यही वजह है कि उन्होंने आज BJP का दामन थाम लिया हैं।