भारतीय डाक विभाग ने 4368 पदों पर नियुक्ति के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जल्दी करे आवेदन

पटना (हथुआ न्यूज़) नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर डाक विभाग में आया है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक, जीडीएस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डाक विभाग कुल 4368 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। यह भर्तियां अलग-अलग सर्कल के लिए निकाली गई हैं। इनमें बिहार में 1940 पदों पर और महाराष्ट्र में 2428 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को गणित और अंग्रेजी के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार ने कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो। वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। वहीं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल- 4368 पद
बिहार पोस्‍टल डाक सर्कल- 1940 पद
महाराष्‍ट्र पोस्‍टल डाक सर्कल- 2428 पद
ये होगी फीस
यूआर, ओबीसी, ईडब्लूएस पुरुष उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
जीडीएस की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट @appost.in पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के बाद यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर मिलेगा। इसके बाद शुल्क भुगतान यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन को शुल्क भुगतान करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार ध्यान दें कि बैंक खाते से फंड की कटौती के बाद कोई पुष्टि नहीं होती है, तो उम्मीदवार निपटान के लिए 72 घंटे तक इंतजार कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन भुगतान किसी भी प्रधान डाकघर में किया जा सकता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें, फिर आवेदन भरें, दस्तावेज अपलोड करें और पोस्ट अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म को दोबारा क्रॉसचेक करके और प्रिंट आउट लेकर रख लें।
ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवार ध्यान दें कि जीडीएस के पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129