
मास्क लगाने को लेकर हथुआ अनुमंडलीय प्रशासन गम्भीर, मीरगंज में राहगीरों, ग्राहकों और दुकानदारों का कटा चालान
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन गंभीर है। इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार मास्क लगाने व समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद लोगों में लापरवाही दिख रही है। बिना मास्क के लोग बाहर निकल रहे है। इसी को लेकर शुक्रवार को मीरगंज शहर में मास्क जांच अभियान चलाया गया। इसमें आठ लोगों को बिना मास्क के पाए जाने पर पकड़ा गया और जुर्माना वसुला गया। साथ ही तीन दुकानों को तीन दिनों के लिए बंद रखने की हिदायत दी गयी। जांच अभियान हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण हथुआ एसडीपीओ आदि के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें टैक्स कलेक्टर जयप्रकाश
यादव,सहायक विक्की कुमार व मीरगंज थाने के अवर निरीक्षक विमल कुमार पासवान के साथ पुलिस बल शामिल थे। अभियान शहर के हथुआ मोड़,मरछिया देवी चौक,गल्ला मंडी,बाजार रोड आदि स्थानों पर चलाया गया। इससे बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क जांच अभियान चलाया गया है जिसमें आठ लोगों पर जुर्माना किया गया। साथ ही तीन दुकानदारों को तीन दिनों तक दुकान बंद रखने की हिदायत दी गई। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतें नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बिना मास्क के बाहर नहीं निकले अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।