
वृहत प्रचार-प्रसार के अभाव में लक्ष्य से कम लग रहे है कोरोना के टीके
गोपालगंज/मीरगंज (हथुआ न्यूज़): सरकार के निर्देश के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना टीकाकरण के प्रचार-प्रसार न किए जाने के कारण इसका उचित लाभ समाज के लोगों को नहीं मिल पा रहा है और योजना अपेक्षित प्रभावी साबित नहीं हो पा रही है। गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया पर स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों, जीविका दीदियों एवं संबंधित जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रचार प्रसार ना करने से इसका अपेक्षित लाभ ग्रामीण स्तर तक नहीं पहुंच पा रहा है। यही कारण है कि गुरुवार को विभाग के द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्रों पर कम संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन से लाभान्वित हो सके। हथुआ प्रखंड मे अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा आज हथुआ प्रखंड क्षेत्र के रानी सरीसवा,जिगना स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम था पर स्थानीय लोगों को सही समय पर इसकी जानकारी नहीं मिल सकी थी जिसके कारण कम लोगों को इस योजना का फायदा मिल सका।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एन के महतो ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फुलप्रुफ योजना बनाई गई है और यह नियत समय पर नियत जगह पर योजना अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है पर इसके प्रचार-प्रसार के लिए सिर्फ स्वास्थ्य विभाग उत्तरदाई नहीं है। यह प्रशासन के द्वारा भी विभिन्न स्तरों पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें शिक्षक, जीविका एवं स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकरी शामिल है।