
21 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे है गोपालगंज, करेंगे गंडक नदी तटबंध का निरीक्षण
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के सत्तरघाट में 21 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 12 बजे दिन में आने वाले है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हैलीकॉप्टर सत्तरघाट में उतरेगा। मुख्यमंत्री गंडक नदी के तटबंधों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रभारी पदाधिकारी इति चतुर्वेदी ने जानकारी दी। विदित हो कि दो दिन पहले ही गोपालगंज के माननीय सांसद आलोक कुमार सुमन ने भी संसद में शून्य काल के दौरान बांधो के मरम्मत की बात उठायी थी।