
भारत नेट योजना के तहत घर-घर फाइबर कार्यक्रम के लिए सीएससी संचालको की हुई ट्रेनिंग
हथुआ(हथुआ न्यूज़): हथुआ के महारानी मैरेज हॉल में सीएससी सेंट्रल टीम से आये हुए मधुर कुमार, सीएससी जिला प्रबंधक रविशंकर यादव एवं जिला समन्वयक राजीव रंजन द्वारा भारत नेट योजना के तहत हो रहे घर-घर फाइबर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए सीएससी संचालको को ट्रेनिंग दिया गया।मधुर कुमार ने सबको आश्वासन दिया कि 31 मार्च तक प्रत्येक गांव में पांच सरकारी FTTH कनेक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन, सरकारी विद्यालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, आशा, जीविका दीदी, पोस्ट ऑफिस, थाना, प्रखण्ड कार्यालय, जिला कार्यालय एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में भारत नेट कनेक्शन दिया जाएगा। जिले के 14 प्रखंडों एवं 234 पंचायतों में कार्य कर रहे सीएससी संचालको की ट्रेनिंग पूरी कर ली गयी है। घर-घर फाइबर योजना के तहत द्वारा सीएससी संचालको को एक ट्रेनिंग दिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही 1535 गांवो तक FTTH कनेक्शन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही साथ सीएससी के द्वारा प्रत्येक पंचायत में दिव्यांगों हेतु रजिस्ट्रेशन कीट जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में आयुष्मान भारत बनाने के लिए कैम्प भी लगाया गया है। मधुर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत से ग्रामीण स्तर तक प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए प्रत्येक योजनाओं में सीएससी की प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में पांच सरकारी संस्थानों को कनेक्शन देने है परन्तु कुछ संस्थानों में बिजली की व्यवस्था ही नही है। नवसृजित मध्य विद्यालय श्यामपुर नोनिया टोला उचकागांव, एनपीएस बारगछिया उचकागांव में बिजली की व्यवस्था नही है। ट्रेंनिंग का आयोजन करवाने में सीएसपी अफसर अली खान की प्रमुख भूमिका रही।