
डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने रात्रि में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, सेवाएं बेहतर करने का दिया निर्देश
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में 18 मार्च को रात्रि के समय में अचानक जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने अस्पताल पहुँच कर उसका निरीक्षण किया।उन्होंने कोविड केयर सेंटर सहित अस्पताल के सभी वार्डो का निरिक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 रमेश राम को अस्पताल में सेवाएं बेहतर करने का निर्देश दिया। अस्पताल निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, बीडीओ रवि कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।