बेगूसराय के दिनकर भवन में होने वाले एकदिवसीय राज्य स्तरीय माली मालाकार सम्मेलन की तैयारी कि की गई समीक्षा

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): रविवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सीमान चौक स्थित एक शिक्षण संस्थान परिसर में आगामी 20 नवंबर को बेगूसराय के दिनकर भवन में होने वाले माली समाज का एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन क्रांति ज्योति माली मालाकार सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. इसकी जानकारी देते हुए माली मालाकार कल्याण समिति बिहार, पटना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू मालाकार ने कहा कि महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले एवं भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के विचारों पर परिचर्चा करते हुए माली समाज के लोगों को 20 नवंबर को टाउन हॉल दिनकर भवन बेगूसराय में होनेवाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में एकजुटता दिखाने की अपील की. उन्होंने कहा कि माली समाज के ऊपर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, संगठन को मजबूती प्रदान करने, फुले दंपत्ति को भारत रत्न दिलाने, माली जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, माली के पद पर माली को ही बहाल करने, फुल व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने, राजनीति में भागीदारी, लहसन मालाकार के द्वारा विकसित मंजूषा कला के लिए बोर्ड का गठन करने, न्याय-पालिका में आरक्षण की मांग समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. तथा इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही,
वहीं माली समाज से जुड़े प्रो राजेश कुमार सैनी ने कहा कि आज माली समाज उपेक्षित है. अत्यंत गरीब व शोषित इस समाज के कल्याण की बात कोई नहीं सोचता. उन्होंने कहा कि इस समाज से जुड़े महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले ने माली समाज के साथ-साथ शोषित पीड़ित वर्ग को शिक्षित करने में अपना जीवन लगा दिया. इन्हीं लोगों के प्रयास से ही महिलाओं में शिक्षा का समावेश हुआ. सावित्रीबाई देश की पहली शोषित पीड़ित समाज की शिक्षिका बनी. प्रो श्री सैनी ने कहा की माली मालाकार कल्याण समिति समाज के गरीब गुरवे लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में आगामी 20 नवंबर को बेगूसराय में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है,मौके पर माली समाज के जिला मीडिया प्रभारी अनुपम मालाकार, नरेंद्र प्रसाद सैनी, अभय आनंद, प्रो नवीन भारती, शैलेन्द्र मोहन, राहुल कुमार, मिथिलेश मालाकार, जनार्दन मालाकार, प्रणव सैनी, कुमार अमृतेश सैनी, महेश भगत, जितेन्द्र कुमार, सुनील मालाकार, राजेन्द्र मालाकार, अविनाश कुमार भगत, अमरेंद्र कुमार मालाकार, अवधेश मालाकार, पप्पू मालाकार समेत अनेक लोग शामिल थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129