
कायाकल्प अवार्ड के लिए राज्यस्तरीय टीम द्वारा गोपालगंज के तीन स्वास्थ्य संस्थानों का किया गया मूल्यांकन
उचकागांव/भोरे (हथुआ न्यूज़): भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत उच्च गुणवत्ता, गुणात्मक सुधार, विशेष साफ-सफाई एवं संक्रमण नियंत्रण वाले अस्पतालों को अवार्ड देने के लिए राज्य द्वारा टीम गठित कर समय समय पर उसका मूल्यांकन कराया जाता है। गोपालगंज जिले में तीन स्वास्थ्य संस्थानों का राज्यस्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है। अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट
का मूल्यांकन किया जा चुका है। 16 मार्च को रेफ़रल अस्पताल भोरे एवं 17 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव का राज्यस्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। कायाकल्प मूल्यांकन में जो स्वास्थ्य
संस्थान सबसे ज्यादा नम्बर लाएगा उस स्वास्थ्य संस्थान को दिल्ली में कायाकल्प का प्रमाणपत्र एवं इनाम के रूप 15 लाख रुपये की राशि दी जाती है। विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव सन 2016 में राज्य स्तर पर गुणवत्ता एवं सबसे साफ सुथरा अस्पताल का कायाकल्प पुरस्कार जीत चुका है। उस समय के तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 ओपी लाल को दिल्ली में कायाकल्प का पुरस्कार दिया था। सा0 स्वास्थ्य केंद उचकागांव को देखकर गोपालगंज के अनेक सरकारी स्वास्थ संस्थानों ने अपने यहा सिस्टम में बदलाव लाकर एवं अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर अस्पताल को मूल्यांकन करवाने की स्थिति तक लेकर आये है। मूल्यांकन के बाद राज्यस्तरीय टीम फिर पटना लौट जाएगी। टीम के मूल्यांकन के आधार पर जो स्वास्थ्य संस्थान सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा उसे इस वर्ष के लिए कायाकल्प अवार्ड के लिए चुन लिया जाएगा।