
फुलवरिया के भगवानपुर में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव
फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): फुलवारिया प्रखण्ड के श्रीपुर ओपी अंतर्गत भगवानपुर गांव में मंगलवार को फांसी के फंदे से झूलता हुआ एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तरेयाँसुजान थाना क्षेत्र के माधवपुर बुजुर्ग गांव के निवासी समीम शाह के पुत्र आलमगीर शाह 21वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही थाने के दारोगा प्रमोद कुमार सिंह व सहायक अवर निरीक्षक लालू प्रसाद मलाह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर फांसी से झूलते हुए शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। वही फुलवरिया थानाध्यक्ष रामबाबू राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। घटना के संबंध में पुलिस के अनुसार युवक सोमवार की देर शाम अपने मामा स्वर्गीय आजाद अली शाह के घर भगवानपुर गांव आया हुआ था। रात में खाना खाकर सोने के बाद मंगलवार की सुबह बिछावन छोड़ कर उठा। साथ ही दिनचर्या के बाद पुनः जलपान किया। उसी क्रम में उसकी मामी सलमा खातून पड़ोस के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में किसी काम से गई हुई थी। वही घर में युवक अकेला था। उसकी मामी सलमा खातून जब वापस घर आई तो युवक का शव फांसी के फंदे से झूलते हुए देखी। जहां चिल्लाते हुए आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। उक्त सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रोफ़ेसर अली अकबर अंसारी सहित आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही इसकी सूचना मोबाइल फोन पर मुखिया ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।