
परिवारिक कलह में युवक ने खाया जहर, नाजुक स्थिति में गोरखपुर रेफर
हथुआ(हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड के यादों पिपरा गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर एक युवक ने घर मे रखा कीटनाशक खा लिया। युवक को सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहा से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।