
हथुआ के मनिछापर से 118 बोतल बंटी-बबली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हथुआ (हथुआ न्यूज़): प्रशासन के लाख चौकसी के बावजूद शराब की तस्करी में कोई कमी आती नही दिख रही है। शराब तस्करों और प्रशासन के बीच चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है। कही दारू माफिया उत्पाद विभाग की गाड़ी में टक्कर मार दे रहे है तो कही प्रशासन के हत्थे चढ़ जा रहे है। आज उत्पाद विभाग की टीम की तत्त्परता से हथुआ के मनिछापर गांव से 118 बोतल बंटी बब्ली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया।