
दुःसाहसी शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी में मारी टक्कर, इंस्पेक्टर समेत दो लोग हुए घायल
गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): प्रशासन के लाख कड़ाई के बावजूद शराब तस्कर बेलगाम नजर आ रहे है। आये दिन उनकी गिरफ्तारियां हो रही है शराब जप्त किये जा रहे है पर उनका हौसला पस्त होते नही दिख रहा है। अब तो सीधे उत्पाद विभाग से भी उलझने से बाज नही आ रहे है। गोपालपुर थाने के नहरवा शुक्ल में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी में टक्कर मार कर इंस्पेक्टर समेत दो लोगो को मामूली रूप से घायल कर दिया। टक्कर में पुलिस की स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। उत्पाद विभाग की सूचना पर हादसे के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस। विदित हो कि इससे पहले भी 28 जनवरी को जलेबिया मोड़ के पास तस्करों ने उत्पाद टीम की गाड़ी को मारी थी टक्कर।