कायस्थ वाहिनी अंतराष्ट्रीय के बिहार प्रदेश इकाई द्वारा देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

गोपालगंज (हथुआ न्यूज़) : कायस्थ समाज की अग्रणी संस्था कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के बिहार प्रदेश इकाई द्वारा आज स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही साथ बी आर ए बिहार वि वि के पहले कुलपति पद्मभूषण राय बहादुर श्याम नंदन सहाय जी के पौत्र बाघी स्टेट के वारिस एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविनंदन सहाय जो हाल ही में दिवंगत हुए उनको दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी । स्वर्गीय रविनंदन सहाय सामाजिक कार्यो मे वे सदा अग्रणी भूमिका निभाते रहे थे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय उर्फ अमर भैया 24 फरवरी को पटना के पारस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली । कायस्थ समाज के लोग इन्हें प्यार से अमर भैया कहते थे।
सहाय जी अपने समाज को सशक्त बनाने के लिये हमेशा प्रयास करते रहे। समाज की बात को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने में कभी पीछे नहीं रहते थे, और दमदार तरीके से बातों को रखते थे। इनके पिता के. एन. सहाय पटना के सात बार मेयर रहे थे । इनके दादा श्याम नन्दन सहाय देश की आजादी के बाद संविधान संरचना के लिए बनायी गयी संविधान सभा की समिति के सदस्य थे और और देश के संविधान को बनाने में भी इनका सहयोग था । प्रस्तावित संविधान की कापी में श्यामनंदन सहाय के भी हस्ताक्षर हुए थे और उसकी मूल प्रति आज भी स्व रवि नंदन सहाय उर्फ अमर भैया ने घरपर सुरक्षित रखी है ।
*कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा महासभा ने रविनंदन सहाय के निधन को कायस्थ समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा है कि सहाय जी के योगदान की जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी।
कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के गोपालगंज महासचिव (युवा) संदीप श्रीवास्तव ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
इस अवसर पर मंच संचालन अभिजीत सिन्हा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव सावन कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर ई. वीरेंद्र प्रसाद , अजय वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, विशाल अस्थाना , प्रशांत श्रीवास्तव , विकास गौरव , संदीप कुमार श्रीवास्तव और कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के जिला उपाध्यक्ष एवं शरण्य राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध विरोधी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव के साथ काफी संख्या में कायस्थ वाहिनी के लोग एवं अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन विज्ञापन

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129