
शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन द्वारा मानवाधिकार संगोष्ठी एवं कोरोना वॉरियर्स अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन
भागलपुर (हथुआ न्यूज): आज बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर शरण्य मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन और सीटीएस पुलिस परिवार के समन्वय से मानवाधिकार विषय पर संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय कोरोनावरियर्स अवार्ड सम्मान समारोह सीटीएस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रांगण में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकार विषय पर सभी पुलिसकर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को जागरूक करना था। कोरोना काल के दौरान जिसने भी अपना जान जोखिम में डालकर एवं अपना कीमती समय देकर लोगों का मदद किया था एवं समाज मे विश्वास पैदा किया था ऐसे तमाम पुलिसकर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय कोरोना वॉरियर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीटीएस के प्राचार्य एसपी मिथिलेश कुमार थे। विशिष्ट अतिथियों में मायागंज अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डॉक्टर ए के भगत, शहर के जाने-माने समाजसेवी डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, डॉ. मनोज कुमार सिंघानिया, एडवोकेट पवन कुमार शाह, विश्वेश्वर जी, डॉ इंत्याजुल रहमान,रामानंदी हिंदू अनाथालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती अनुश्री देवी एवं कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे सभी ने अपने वक्तव्य में मानवाधिकार विषय पर बात रखी एवं लोगों एवं समाज को जागरूक करने हेतु संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ अजय कुमार सिंह ने किया तथा मंच का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशांत सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव, जिला अघ्यक्ष प्रकाश शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद कुमार,अवधेश कुमार, मुन्ना शाह,रॉकी, मुकेश इत्यादि थे।
विज्ञापन
विज्ञापन