
फुलवारिया में 28 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
फुलवारिया(हथुआ न्यूज़): प्रशासन के सख्ती के आगे शराब माफिया बेबस नजर आने लगे है। पूरे जिले में धड़ाधड़ गिरफ्तारी से शराब माफियाओं की कमर टूटती दिख रही है आज श्रीपुर ओपी के एएसआई गोरख पासवान ने फुलवारिया के पुरन्दर बथुआ से दो शराब धंधेबाजों को 28 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।, विदित हो कि मझवालिया जहरीली शराब कांड से उत्पाद विभाग एवं पुलिस लगातार एक्शन में है जिसका नतीजा है प्रत्येक दिन शराब माफियाओं का गिरफ्तार होना।