
हरेश पटेल बने भजपा गोपालगंज के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): लोक गायक हरेश पटेल को बनाया गया भारतीय जनता पार्टी गोपालगंज के कला संस्कृति प्रकोष्ट का जिला सह संयोजक। जिला संयोजक अजय कुमार तिवारी ने ने हरेश पटेल को जिला सह संयोजक के रूप में मनोनीत किया। अजय कुमार तिवारी ने बताया की हरेश पटेल पार्टी के विचार धारा से बहुत पहले से ही जुड़े हुए है इन्होंने अपने छात्र जीवन मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर हथुआ कॉलेज में छात्र नेता के रूप में भी इन्होंने काम किया है हरेश पटेल कला संस्कृति प्रकोष्ठ के सह संयोजक के दायित्व को भली भांति निभाने में सफल रहेंगे। हरेश पटेल हथुआ प्रखण्ड के ग्राम कांधगोपी टोला कुकुरभुका के रहने वाले है। हथुआ प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सतेंद्र शर्मा ने इन्हें शुभकामना देते हुए बताया की हरेश पटेल के भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर काम करने से निश्चित ही लोक संगीत का विकास होगा।
विज्ञापन