
मझवलिया कांड के बाद छापेमारी में आठ शराबी गिरफ्तार
विजयीपुर(हथुआ न्यूज़) : मझवलिया कांड में झारखंड के तीन मजदूरों की मौत के बाद गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन शिवकटही टोला शिवदत्त छापर में पिता-पुत्र की मौत तथा शुक्रवार को मझवलिया के दो लोगों की गई आंख की रोशनी के बाद डीएम एसपी द्वारा गठित टीम की छापेमारी में 8 लोगों को दो बोतल बंटी बबली के साथ जगदीशपुर के एक चिमनी भठ्ठा से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त यूपी के कुशीनगर जिला के पडरौना थाना भैसही गांव के है. अभियुक्तों में भुवाली मल्लाह, रामनारायण चौहान, सुखारी साहनी, बलिंदर चौहान, श्रवण चौहान, कैलाश साहनी, मारकंडेय चौहान तथा महाराजगंज जिले के थाना सिसवा बाजार के बढ़ेया गांव के प्रमोद प्रजापति है. प्रमोद प्रजापति के पास से 200ml का बंटी बबली शराब भी बरामद हुआ है तथा आधा दर्जन बंटी बबली का खाली बोतल बरामद हुआ है. थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने मध्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत शराब सेवन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी शराबीयो को शनिवार को जेल भेज दिया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन