
15 फरवरी को जीविका द्वारा बरवा कपरपुरा खेल मैदान के पास रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन
हथुआ (हथुआ न्यूज़) : जिले के जो ग्रामीण बेरोजगार युवक रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे उन बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए रोजगार का एक सुनहला अवसर मिलने वाला है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास एवं नियोजन हेतु दिनांक 15.02.2021(सोमवार) को सुबह 10 बजे से बरवा कपरपुरा खेल मैदान के नजदीक उत्क्रमित उच्च विद्यालय हथुआ, गोपालगंज में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन जीविका हथुआ द्वारा किया जा रहा है जिसमे लगभग 12 कम्पनियों को आना है जिनके द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार सह मार्गदर्शन दिया जायेगा।
विज्ञापन