पुलिस की सक्रियता से अपहरण के महज कुछ ही घंटे बाद सीवान से छात्र सकुशल बरामद

हथुआ न्यूज़ : गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप एनएच 531 पर स्कूटी सवार दसवीं क्लास के एक छात्र को सोमवार की सुबह बदमाशों ने अगवा कर लिया। हालांकि पुलिस दबिश के कारण बदमाशों ने अगवा किए गए छात्र को दोपहर करीब ढाई बजे सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में छोड़ दिया, जहां से पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे प्रसिद्ध हेमियोपैथिक डॉक्टर बचनेश्वर प्रसाद का पौत्र व मनोज प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार स्कूटी से मटिहानी गांव स्थित कोचिंग करने के लिए जा रहा था। इस बीच में जैसे ही वह अपने गांव से निकलकर एनएच 531 पर पहुंचा की चार पहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने उसे रोक दिया। फिर उसके साथ मारपीट कर गाड़ी पर बैठा कर अपहरण कर लिया इससे मीरगंज में हलचल मच गया था।
इस बीच एसपी के पहल पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत छात्र अंकित कुमार को सपी के नेतृत्व में सीवान के गोरेयाकोठी से छात्र को बरामद किया। अपहरण के महज कुछ घंटे के अंदर ही छात्र की बरामदगी से पुलिस के ऊपर लोगो का विश्वास बढ़ा है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129