
उत्तराखंड के चमोली हादसे में हथुआ का एक व्यक्ति लापता, अभी तक कोई सुराग नही
हथुआ न्यूज़ : उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से आयी सैलाब में काफी जान-माल की क्षति पहुँची है वहा काम करने वाले अनेक लोग लापता है वही चमोली में ओम मेटल(एनटीपीसी) में फीटर के पद पर काम करने वाले हथुआ थाना क्षेत्र के सोहपुर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र नेमधारी प्रसाद ग्लेशियर त्रासदी के बाद से ही लापता बताये जा रहे है। लापता होने की
खबर से नेमधारी प्रसाद के घर मे मातम पसरा है पत्नी और बच्चे दहाड़ मार कर रो रहे है। नेमधारी प्रसाद विगत दो वर्षों से चमोली स्थित एनटीसीपी में फीटर के पद पर कार्य कर रहे थे। लापता होने के बाद से नेमधारी प्रसाद की स्थिति के बारे में अभी तक कोई सुराग नही पाया है।