
प्रशासन ने ध्वस्त की अवैध शराब की भठ्ठी, भारी मात्रा में देशी शराब जब्त
हथुआ न्यूज़ : गोपालगंज में शराबबंदी और प्रशासन के लाख हाथ पांव मारने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। दूर दराज के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर देसी शराब भी बनाई जा रही है, जिससे कभी भी जहरीली शराब काण्ड की पुनरावृति हो सकती है । इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब उत्पाद विभाग की टीम ने बैकुंठपुर के दियारा इलाके में छापेमारी की। उत्पाद विभाग की सघन जांच के दौरान बैकुंठपुर के फैजुल्लापुर पंचायत के प्यारेपुर गांव में बड़े पैमाने पर देशी शराब तैयार की जा रही थी, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब्त कर लिया और बाद में उसे ध्वस्त कर दिया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कि प्यारेपुर गांव में करीब 10 हजार लीटर देशी शराब को ध्वस्त किया गया। बरामद सामान को आग के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में पश्चिम चंपारण के शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। बहरहाल अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बता दे कि गोपालगंज के नगर थाना के खजूरबानी में ऐसी ही जहरीली देशी शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में नगर थाना के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। बावजूद इसके गोपालगंज में जहरीली शराब धड़ल्ले से बनाई जा रही है।