
विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पल्स पोलियों अभियान को लेकर रैली
हथुआ न्यूज़ : सरकार द्वारा प्रायोजित 31 जनवरी 2021 से 04 फरवरी 2021 तक चलने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयीपुर से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की 2 बूँद खुराक पिलाने की अपील की गई. रैली में राजीव कुमार द्वारा दो बूँद दवा- पोलियो हवा एवं एक भी बच्चा छूट गया, सुरक्षा चक्र टूट गया का नारा लगाया गया. रैली को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में डॉ विकास दुबे, प्रदीप शर्मा, संदीप चौधरी, निहारिका कुमारी एवं कृष्णावती उपस्थित रही. रैली का संचालन यूनिसेफ प्रखण्ड समन्वयक राजीव कुमार द्वारा किया गया.