
गोपालगंज के लिए रेलवे की तरफ से एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात
हथुआ न्यूज़: गोपालगंज के लिए रेलवे की तरफ से एक और बड़ी सौगात। छपरा कचहरी से रोजाना लखनऊ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन। छपरा कचहरी से मशरख – गोपालगंज – थावे होते हुए जाएगी गोमतीनगर। ट्रेन नम्बर 05113/05114 स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से चलेगी रोजाना। इस ट्रेन में जेनरल के आठ कोच, स्लीपर के सात कोच , एसी थ्री टियर के दो कोच एवं एसी 2 टियर के एक कोच की सुविधा मिलेगी। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने दी जानकारी। इससे क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है।