मझवलिया चर्चित चिमनी भट्टा कांड में दो ने गवायी अपनी आंखें लापरवाही के कारण थानेदार सहित दो निलंबित

विजयीपुर(हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाने व मझवलिया चिमनी भठ्ठा पर दो मजदूरों की मौत तथा दूसरे दिन शिकटही टोला शिवदत्त छापर में पिता पुत्र की मौत के तीसरे दिन अचानक मझवलिया गांव के 2 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई । पीड़ितों में रामध्यान गोंड तथा तिलकधारी यादव है। जिन्हें सुबह परिजन विजयीपुर पीएचसी लाये जहां से चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा यूपी के गोरखपुर में दोनों का इलाज करवाया जा रहा है।खबर पाकर सुबह से ही पुरे जिले की टीम डीएम डा. नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार, हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन, एसडीपीओ नरेश कुमार सहित भोरे कटेया श्रीपुर फुलवरिया सहित हथुआ अनुमंडल की पुरी पुलिस टीम विजयीपुर के मझवलिया मठिया मुसहर टोली तथा आसपास पूरी छापेमारी की। मठिया मुसहर टोली गांव के पश्चिम खेत से 5 लीटर शराब का एक गैलन तथा 15 मीटर की एक गैलन में अर्ध निर्मित देसी महुआ का शराब मिला ।अर्ध निर्मित शराब की दुर्गंध के कारण वही गैलन फट गया जिससे विनष्ट हो गया। उधर मठिया के बगल में सुभाष गोड का घर है जहां पर छापेमारी की गई जिसके घर के पास पोखरा है वहां जाल डलवा कर चारों तरफ खोजबीन किया गया। चिमनी भठ्ठा के पास मिले पाऊच की झीली का फॉरेंसिक टीम से जांच कराया जा रहा है । मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल की टीम ने कहा कि जांच किया जा रहा है और सैंपल लिया जाएगा। रिपोर्ट विभाग को बता दिया जाएगा । जांच टीम में डॉक्टर सुनील कुमार तथा ओम् नारायण शर्मा है।
डीएम ने कहा कि एस एफ एल की टीम मुजफ्फरपुर से आई है जहां-जहां से कुछ शराब की बात सामने आ रही है खाली बोतल या पाउच मिला है. उसका मुजफ्फरपुर से आई एफ एस एल की टीम से जांच कराया जा रहा है. प्राथमिकता यह है कि जो लोग भी किसी कारण से बीमार है. उनका इलाज करा कर उन्हें स्वस्थ कराने का प्रयास किया जाएगा.इसके लिए सभी मुखिया लोगों को कह दिया गया है कि वे लोग सहयोग करें ताकि कोई बीमार नहीं हो जो भी बीमार पड़ा है उसका इलाज कराया जाए. अभी तक शराब पीकर मरने की कहीं से पुष्टि नहीं हुई है गुरुवार को हुई शिवकटही में पिता-पुत्र की स्वाभाविक मौत हुई थी. परिजनों ने लिखित बयान भी दिया है. हां झारखंड के मजदूरों की मौत के मामले में जांच चल रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129